टेस्ट क्रिकेट को फिर से रोमांचक करेगी गुलाबी गेंद : स्टीव वॉ
मेलबर्न, 26 अक्टूबर| आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एवं कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि दिन-रात के टेस्ट को लेकर खिलाड़ियों को बड़े परिदृश्य में सोचना चाहिए। स्टीव का मानना है कि दिन-रात के प्रारूप और गुलाबी गेंद का
मेलबर्न, 26 अक्टूबर| आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एवं कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि दिन-रात के टेस्ट को लेकर खिलाड़ियों को बड़े परिदृश्य में सोचना चाहिए। स्टीव का मानना है कि दिन-रात के प्रारूप और गुलाबी गेंद का उपयोग टेस्ट क्रिकेट की खोई गरिमा को फिर से वापस लाने वाला साबित होगा।
न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश टीम के बीच मनुका ओवल में शुक्रवार को होने वाले मैच को लेकर एडम वोग्स, पीटर सीडल और टॉम लाथम ने गुलाबी गेंद के जल्द अपनी रंगत छोड़ देने की आशंका जताई है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को स्टीव ने कहा, "मेरे खयाल से टेस्ट क्रिकेट के लिए यह एक महान पहल है। कई देशों में टेस्ट क्रिकेट अपनी आभा खो रहा था। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अब ऐसे दो ही देश रह गए हैं, जहां लोग टेस्ट क्रिकेट देखने आते हैं। इसलिए हमें लोगों का टेस्ट के प्रति रोमांच और बढ़ाना होगा ताकि लोग इसे देखने फिर से स्टेडियमों की ओर लौटें।"
स्टीव ने कहा, "एक बार जब हम दिन-रात का टेस्ट खेलने लगेंगे तो लोग देखने भी आने लगेंगे। इसमें चिंता करने की क्या बात है? प्रशंसक थोड़ा बदलाव चाहते हैं। कई बार खिलाड़ियों के लिए यह समझना कठिन होता है, लेकिन कई बार आपको टेस्ट क्रिकेट के हित में बड़े परिदृश्य में सोचना होता है।"
(आईएएनएस)
Trending