Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: पीयूष चावला ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड,सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की तरफ से खेल रहे अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।...

Piyush Jaijan
By Piyush Jaijan September 20, 2020 • 08:44 AM
Piyush Chawla
Piyush Chawla (Piyush Chawla)
Advertisement

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आबुधाबी नें खेले गए आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई के 162 रनों के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर जीत हासिल की।

आईपीएल में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने उतरे पीयूष चावला ने अपने कोटे के चार ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया और इस सीजन पहली विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। 

Trending


इस एक विकेट के साथ ही पीयूष आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। आईपीएल में अब पीयूष के 157 मैचों में 151 विकेट हो गए हैं। इस मामले में वह चेन्नई के ही स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा, जिनके नाम इस टूर्नामेंट में 157 पारियों में 150 विकेट दर्ज हैं। 

बता दें कि निजी कारणों का हवाला देते हुए हरभजन आईपीएल के इस सीजन से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुंबई इंडिंयस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने 170 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 157 विकेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा मौजूद हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement