धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आबुधाबी नें खेले गए आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई के 162 रनों के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर जीत हासिल की।
आईपीएल में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने उतरे पीयूष चावला ने अपने कोटे के चार ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया और इस सीजन पहली विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।
इस एक विकेट के साथ ही पीयूष आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। आईपीएल में अब पीयूष के 157 मैचों में 151 विकेट हो गए हैं। इस मामले में वह चेन्नई के ही स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा, जिनके नाम इस टूर्नामेंट में 157 पारियों में 150 विकेट दर्ज हैं।