विराट कोहली (Virat kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की पहचान रहे हैं। इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने भारत को कई सारे मुकाबलें अपने दम पर जितवाए, लेकिन अब विराट 35 साल और रोहित शर्मा 37 साल के हो गए हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है, ऐसे में वो जल्द ही टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल से भी संन्याल ले सकते हैं। यही वजह है फैंस के मन में ये सवाल है कि विराट और रोहित के बाद टीम इंडिया की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? आपको बता दें कि इसका जवाब भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने दिया है।
दरअसल, पीयूष चावला हाल ही में एक एक पॉडकास्ट में नज़र आए। यहां उन्होंने आने वाले समय में रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिप्लेसमेंट के ऊपर पर भी अपना मत रखा। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को किंग कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा की रिप्लेसमेंट कहा।
पीयूष चावला बोले, 'शुभमन गिल क्योंकि उनकी तकनीक काफी अच्छी है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप खराब फॉर्म से गुजरते हो तब एक तकनीकी रूप से मजूबत बल्लेबाज़ ज्यादा समय तक खराब फॉर्म में नहीं रहता। इसलिए शुभमन गिल पक्का होंगे और दूसरा ऋतुराज गायकवाड़। उन्हें जब-जब मौका मिलता है वो अलग नज़र आते हैं।'