हो गई भविष्यवाणी! पीयूष चावला बोले ये दो खिलाड़ी हैं टीम इंडिया के अगले रोहित और विराट
पीयूष चावला ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की रिप्लेसमेंट का नाम दुनिया के सामने रखा है। उन्होंने दो धाकड़ युवाओं के नाम लिये हैं।
विराट कोहली (Virat kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की पहचान रहे हैं। इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने भारत को कई सारे मुकाबलें अपने दम पर जितवाए, लेकिन अब विराट 35 साल और रोहित शर्मा 37 साल के हो गए हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है, ऐसे में वो जल्द ही टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल से भी संन्याल ले सकते हैं। यही वजह है फैंस के मन में ये सवाल है कि विराट और रोहित के बाद टीम इंडिया की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? आपको बता दें कि इसका जवाब भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने दिया है।
दरअसल, पीयूष चावला हाल ही में एक एक पॉडकास्ट में नज़र आए। यहां उन्होंने आने वाले समय में रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिप्लेसमेंट के ऊपर पर भी अपना मत रखा। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को किंग कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा की रिप्लेसमेंट कहा।
Trending
पीयूष चावला बोले, 'शुभमन गिल क्योंकि उनकी तकनीक काफी अच्छी है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप खराब फॉर्म से गुजरते हो तब एक तकनीकी रूप से मजूबत बल्लेबाज़ ज्यादा समय तक खराब फॉर्म में नहीं रहता। इसलिए शुभमन गिल पक्का होंगे और दूसरा ऋतुराज गायकवाड़। उन्हें जब-जब मौका मिलता है वो अलग नज़र आते हैं।'
आपको बता दें कि शुभमन गिल को भारतीय टीम का प्रिंस कहा जाने लगा है। वो देश के लिए अब तक 25 टेस्ट, 47 वनडे और 21 टी20 मैच खेल चुके हैं। खास बात ये है कि मैनेजमेंट ने उन पर इस कदर भरोसा जताया है कि वो टीम इंडिया की इंटरनेशनल क्रिकेट में अगुवाई कर चुके हैं। इतना ही नहीं, 25 साल का ये बल्लेबाज़ आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस की लीडरशिप करता है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर ऋतुराज गायकवाड़ की उन्हें टीम इंडिया में अपनी काबिलियत के अनुसार बहुत मौके नहीं मिले हैं। हालांकि इसके बावजूद ये 26 वर्षीय खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 6 वनडे और 23 टी20 मैच खेल चुका है। गौरतलब है कि गायकवाड़ को धोनी का साथ मिला है। वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान के तौर पर उभरकर सामने आए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आगामी समय में टीम इंडिया के लिए एक प्रभावी खिलाड़ी बन पाते हैं या नहीं।