Advertisement
Advertisement
Advertisement

'श्रेयस अय्यर की जगह पर भी सवाल उठने चाहिए', पीयुष चावला ने उठाया बड़ा सवाल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है और इस टीम में श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई है। हालांकि, कोई है जो अय्यर की जगह पर सवाल उठा रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 06, 2023 • 12:21 PM
'श्रेयस अय्यर की जगह पर भी सवाल उठने चाहिए', पीयुष चावला ने उठाया बड़ा सवाल
'श्रेयस अय्यर की जगह पर भी सवाल उठने चाहिए', पीयुष चावला ने उठाया बड़ा सवाल (Image Source: Google)
Advertisement

आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी एंट्री हो गई है और ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में राहुल और अय्यर की जगह पक्की है और ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ेगा लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को बाहर बिठाने की बात से कई लोग सहमत नहीं हैं और उन्हीं में से एक हैं पीयूष चावला।

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों में केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में वापसी होना तय है ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या शानदार प्रदर्शन के बावजूद ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इसी बीच पीयुष चावला ने कहा है कि भारत को मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन और केएल राहुल में से किसी एक को चुनने की जरूरत नहीं है क्योंकि श्रेयस अय्यर को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है।

Trending


स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान, चावला ने कहा, "हम उन दोनों के बारे में बात कर रहे हैं, श्रेयस अय्यर के बारे में क्यों नहीं? श्रेयस अय्यर की जगह पर भी सवाल उठाया जाना चाहिए। ईशान ने जिस तरह से शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की है, उसके कारण वो अब रिजर्व में नहीं रह सकते। लोगों के मन में ये सवाल था कि वो मध्य क्रम में कैसे बल्लेबाजी करेंगे और जिस तरह से उन्होंने कठिन परिस्थिति में बल्लेबाजी करने के बाद मध्य क्रम में बल्लेबाजी की, वो अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं और उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज की अनुपस्थिति की समस्या को हल कर दिया है।"

आगे बोलते हुए चावला ने कहा, "केएल राहुल तो सीधा टीम में आ जाएंगे। अगर हम केएल राहुल के बारे में बात करते हैं, तो उनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।"

Also Read: Live Score

चावला के बयान से साफ है कि ईशान किशन को इस समय प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे में रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट उनकी बातों से कितना इत्तेफाक रखते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement