Advertisement

धोनी की किस्मत ने दिया गच्चा, वेस्टइंडीज ने सीरीज 1- 0 से की अपने नाम

29 अगस्त, फ्लोरिडा (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी- 20 बारिश के कारण रद्द हो गया। जिसके कारण वेस्टइंडीज ने सीरीज को 1- 0 से अपने नाम कर लिया। 144 रन का पीछा करने उतरी भारत की टीम

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 29, 2016 • 00:05 AM
धोनी की किस्मत ने दिया गच्चा, वेस्टइंडीज ने सीरीज 1- 0 से की अपने नाम
धोनी की किस्मत ने दिया गच्चा, वेस्टइंडीज ने सीरीज 1- 0 से की अपने नाम ()
Advertisement

29 अगस्त, फ्लोरिडा (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी- 20 बारिश के कारण रद्द हो गया। जिसके कारण वेस्टइंडीज ने सीरीज को 1- 0 से अपने नाम कर लिया। 144 रन का पीछा करने उतरी भारत की टीम केवल 2 ओवर ही खेल पाई थी कि बारिश ने मैच में खलल डाला जिसके कारण मैच को रोक दिया गया। जिस समय मैच को रोका गया उस वक्त भारत के रोहित शर्मा 10 रन और रहाणे 4 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत का स्कोर केवल 15 रन ही था। अश्विन और जस्प्रीत बुमराह ने एक साथ टी- 20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

काफी देर तक अंपायरों ने बारिश के रूकने का इंतजार किया लेकिन अंपायरों ने आउट फिल्ड की हालत खेलकर मैच को रद्द घोषित कर दिया। मिलिए किरोन पोलार्ड की ग्लैमरस वाइफ जेने पोलार्ड से, खुशी से पागल हो जाएंगे आप

Trending


इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज को 1- 0 से अपने नाम कर लिया। युवराज सिंह का 6 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ेंगा यह दिग्गज, खुद युवराज को है भरोसा

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिससे भारत को 144 रन का लक्ष्य मिला।

वेस्टइंडीज लगातार अंतराल पर अपने विकेट खोती रही और कोई बड़ी साझेदारी भी नहीं कर सकी। सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (43) ने बल्ले से सर्वाधिक योगदान दिया। चार्ल्स ने महज 25 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए। मोहम्मद समी ने जहां पिछले मैच के शतकवीर एविन लुईस (7) को सस्ते में आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई वहीं इस मैच में बदलाव के तौर पर शामिल किए गए स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने चार्ल्स के विस्फोटक बल्ले का मुंह बंद किया।

चार्ल्स के अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। मिश्रा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि रविचंद्रन अश्विन सबसे किफायती गेंदबाज रहे। समी, अश्विन और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार एक विकेट हासिल कर सके।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS