शाकिब अल हसन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में बनानें वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने
24 जून। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शाकिब अल हसन ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की और 5वीं दफा 50 प्लस का स्कोर बना पाने में सफल हो गए हैं। शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप के इतिहास में 1000 रन बनानें
24 जून। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शाकिब अल हसन ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की और 5वीं दफा 50 प्लस का स्कोर बना पाने में सफल हो गए हैं।
शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप के इतिहास में 1000 रन बनानें वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं। आपको बात दें कि शाकिब अल हसन ने अबतक अपने वनडे करियर का 45वां अर्धशतक जमा दिया है।
Trending
गौरतलब है शाकिब साल 2019 के वर्ल्ड कप में दो शतक भी जमा चुके हैं। इसके साथ - साथ शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या की बराबीर कर ली है।
वर्ल्ड कप में शाकिब 1000+ रन और 25+ विकेट लेने वाले केवल दूसरे ऑलराउंडर बन गए हैं।
Players to score 1,000-plus runs and take 25-plus wickets in ICC ODI World Cups:
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 24, 2019
Sanath Jayasuriya
Shakib Al Hasan*#AFGvBAN
Congratulations to Shakib Al Hasan on becoming the first Bangladesh player to score 1,000 runs at the Cricket World Cup! https://t.co/SrA6KiP8Q2 | #CWC19 | #BANvAFG pic.twitter.com/mZeoYFgXPn
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 24, 2019