IPL सीजन 15 में Delhi Capitals की टीम ने Mumbai Indians को 4 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है, लेकिन इसी बीच अब DC के पूर्व सपोर्ट स्टाफ के सदस्य Mohammad Kaif ने धाकड़ ओपनर Prithvi Shaw के बारे में एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया है। दरअसल मोहम्मद कैफ ने बताया है कि जब साल 2019 में पृथ्वी शॉ के बल्ले से रन नहीं बन रहे थे तब इस बल्लेबाज़ ने उनसे किस तरह की अजीबो-गरीब मदद मांगी थी।
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ साल 2019 से 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य थे, जिसके दौरान इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि साल 2019 के पहले हाफ तक डीसी के विस्फोटक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ अपनी फॉर्म से जूझते नज़र आए थे। यहीं वजह थी कि इस खिलाड़ी ने एक बेहद ही अजीब रिच्यूल अपनाने का मन बना लिया था जिसका खुलासा अब कैफ ने किया है।
मोहम्मफ कैफ ने स्पोर्ट्स कीड़ा से बातचीत करते हुए बताया कि 'मैं तीन साल तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ था और मैंने पृथ्वी के साथ काफी समय बिताया। वो मैच से पहले एक रिच्यूल किया करता था, जिसमें मैं उसे अंडरआर्म घुटनों के नीचे सीम गेंदबाज़ी करता था और वह उसे मेरी तरफ वापस मारता था।'