Advertisement
Advertisement
Advertisement

'ये बुमराह-वुमराह क्या करेगा?', विराट ने यॉर्कर किंग को टीम में लेने से कर दिया था इंकार

IPL 2022: पार्थिव पटेल ने साल 2014 में विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह के बारे में बताया था, लेकिन उस दौरान कोहली ने जसप्रीत बुमराह का नाम सुनकर उन्हें हल्के में लिया था और बड़ी बात कह दी थी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 28, 2022 • 14:44 PM
Cricket Image for 'ये बुमराह-वुमराह क्या करेगा?', विराट ने यॉर्कर किंग को टीम में लेने से कर दिया था
Cricket Image for 'ये बुमराह-वुमराह क्या करेगा?', विराट ने यॉर्कर किंग को टीम में लेने से कर दिया था (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ Jasprit Bumrah सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे तगडे़ गेंदबाज़ों में से एक हैं। इस तेज गेंदबाज़ ने आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर तय किया है। आईपीएल 15 का आगाज हो चुका है और इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ Parthiv Patel ने Virat Kohli और जसप्रीत बुमराह पर बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, पार्थिव पटेल ने बातचीत करते हुए बताया है कि साल 2014 में वह विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का हिस्सा थे। उस दौरान उन्होंने विराट से बुमराह के बारे में बातचीत की थी, लेकिन कोहली ने पार्थिव की बात को अनसुना कर दिया था। विराट ने सवाल करते हुए यह तक कह दिया था कि ये बुमराह-वुमराह क्या करेगा?

Trending


पार्थिव पटेल ने क्रिकबज़ से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं साल 2014 में आरसीबी का हिस्सा था। मैंने विराट कोहली को बुमराह का नाम बताया और उस पर गौर करने को कहा था। विराट ने मुझे जवाब देते हुए कहा, छोड़ ना यार... ये बुमराह-वुमराह क्या करेगा?'

पार्थिव पटेल के इस खुलासे के बाद यह तो साफ है कि अब विराट कोहली को अपने फैसले का काफी मलाल होता होगा। बुमराह आज के दौर में दुनिया के सबसे बढ़िया गेंदबाज़ों में से एक हैं और डेथ ओवर में अपनी घातक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि बुमराह की मेहनत के साथ-साथ मुंबई इंडियंस की टीम ने भी इस गेंदबाज़ का बेस्ट निकलवाने में उनका काफी सपोर्ट किया है, जिसका प्राइज़ इस फ्रेंचाइज़ी को आईपीएल ट्रॉफी के तौर पर मिला है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

पार्थिव ने बात करते हुए ये भी बताया कि जब बुमराह को आईपीएल में पिक किया गया जब तक वह 2-3 साल रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। बुमराह ने साल 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था, हालांकि उसके शुरुआती दो सीजन अच्छे नहीं रहे। लेकिन साल 2015 में उन्होंने बेहतर करना शुरू किया और मुंबई की टीम ने उन्हें बैक किया।

ये भी पढ़े: GT vs LSG Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम


Cricket Scorecard

Advertisement