भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ Jasprit Bumrah सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे तगडे़ गेंदबाज़ों में से एक हैं। इस तेज गेंदबाज़ ने आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर तय किया है। आईपीएल 15 का आगाज हो चुका है और इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ Parthiv Patel ने Virat Kohli और जसप्रीत बुमराह पर बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, पार्थिव पटेल ने बातचीत करते हुए बताया है कि साल 2014 में वह विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का हिस्सा थे। उस दौरान उन्होंने विराट से बुमराह के बारे में बातचीत की थी, लेकिन कोहली ने पार्थिव की बात को अनसुना कर दिया था। विराट ने सवाल करते हुए यह तक कह दिया था कि ये बुमराह-वुमराह क्या करेगा?
पार्थिव पटेल ने क्रिकबज़ से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं साल 2014 में आरसीबी का हिस्सा था। मैंने विराट कोहली को बुमराह का नाम बताया और उस पर गौर करने को कहा था। विराट ने मुझे जवाब देते हुए कहा, छोड़ ना यार... ये बुमराह-वुमराह क्या करेगा?'