आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Mens T20 World Cup 2024) के दूसरे मैच में बेशक पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को वेस्टइंडीज के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में पीएनजी की टीम ने अपने खेल से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि पीएनजी की टीम वेस्टइंडीज को हराकर उलटफेर कर देगी लेकिन रोस्टन चेज़ और आंद्रे रसल ने कैरेबियाई टीम को जीत दिला दी।
हालांकि, इस मैच से पहले पीएनजी के खिलाड़ी काफी इमोशनल भी दिखे और जब टीम का नेशनल एंथम चल रहा था तब खिलाड़ियों की आंखों में आंसू देखे गए। खिलाड़ियों का इमोशनल होना ये बता रहा था कि इतने छोटे देश के लिए, शीर्ष टीमों के खिलाफ इस मंच पर खेलना कितना बड़ा पल है। नबारामुंडिस के नाम से मशहूर पीएनजी का ये दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप है। इससे पहले ये टीम 2021 टूर्नामेंट में भी खेल चुकी है जिसमें उन्हें तीनों ग्रुप मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, इस बार उन्होंने अपने पहले मैच में जिस तरह का खेल दिखाया उसे देखकर लगता है कि वो 2021 के मुकाबले 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पापुआ न्यू गिनी ने जुलाई 2023 में ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर के माध्यम से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया, ये टीम जापान, वानुअतु और फिलीपींस के खिलाफ डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप में सभी छह मैच जीतने में सफल रही थी।