वेस्टइंडीज-श्रीलंका टेस्ट को लेकर पुलिस की जांच शुरू
कोलम्बो, 20 दिसम्बर | श्रीलंका सरकार ने कहा है कि उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में खेले गए टेस्ट मैच में खराब खेलने के सम्बंध में राष्ट्रीय टीम के सदस्यों को घूस दिए जाने से जुड़े आरोपों की जांच शुरू
कोलम्बो, 20 दिसम्बर | श्रीलंका सरकार ने कहा है कि उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में खेले गए टेस्ट मैच में खराब खेलने के सम्बंध में राष्ट्रीय टीम के सदस्यों को घूस दिए जाने से जुड़े आरोपों की जांच शुरू कर दी है। खेल मंत्री दयासिरी जयसेकरा ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। जयासेकरा ने कहा कि सटोरिए से सम्बंध रखने वाले एक व्यक्ति द्वारा विकेटकीपर कुशल परेरा और गेंदबाज रंगना हेराथ के सामने खराब खेलने के लिए हजारों डॉलर का प्रस्ताव रखने की बात सामने आई है।
यह घटना गॉल में अक्टूबर में खेले गए टेस्ट मैच की है। खेल मंत्री के मुताबिक खिलाड़ियों को खराब खेलने के लिए 70 हजार डॉलर का प्रस्ताव दिया गया था। जयसेकरा ने संवाददाताओं से कहा, "सटोरिए चाहते थे कि श्रीलंका सस्ते में आउट हो जाए। वह मैच श्रीलंका जीतने की स्थिति में था और अगर वह हार जाता तो फिर सटोरियों को करोड़ों की कमाई होती।"
"कुशल ने सटोरिए का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था तो सटोरियों ने हेराथ से सम्पर्क किया था। हेराथ ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी। हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।" पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है, जिसने खिलाड़ियों के सामने इस तरह का प्रस्ताव रखा था। वह मैच हालांकि श्रीलंका ने एक पारी और छह रनों से जीता था और हेराथ ने उस मैच में कुल 10 विकेट लिए थे। श्रीलंका ने दो मैचों की वह सीरीज 2-0 से जीती थी। कैरेबियाई टीम ने श्रीलंका में कभी भी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।
Trending