झटका: धोनी की टीम जीतेगी आईपीएल 2017 का खिताब, मुंबई इंडियंस की होगी हार
16 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस की टीम ने कमाल का खेल दिखाकर प्लेऑफ में नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हो हुई। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम 16 मई 2017 के नंबर 2 पर रहने वाली टीम
16 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस की टीम ने कमाल का खेल दिखाकर प्लेऑफ में नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हो हुई। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम 16 मई 2017 के नंबर 2 पर रहने वाली टीम पुणे के खिलाफ पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी।
हालांकि मुंबई की टीम ने शानदार खेल दिखाकर आईपीएल 2017 के टॉप पर पहुंची लेकिन आईपीएल के इतिहास के झरोखे से एक ऐसी बात सामने आई है जिससे रोहित शर्मा की रोतों की नींद उड़ गई है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
आगे क्लिक करके जाने क्यों नहीं जीत पाएगी आईपीएल 2017 का खिताब मुंबई की टीम..►
एक आंकड़े के अनुसार 2011 से 2016 तक आईपीएल का खिताब उसी टीम को मिला है जो नंबर 2 पर रहकर आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची हो। ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए यह आंकड़े खतरा पैदा कर सकती है। साल 2011 से 2016 तक जो भी टीम टॉप पर रही है वो टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में टॉप में रहने वाली टीम केवल साल 2008 का आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी। इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहने वीली टीम एक बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है।
यहां देखें ये दिलचस्प आंकड़े..
Position in points table of the IPL winning team:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) May 16, 2017
2008 1st
2009 2nd
2010 3rd
2011 2nd
2012 2nd
2013 2nd
2014 2nd
2015 2nd
2016 3rd
2017 ?