PR vs PRC, SA20 Dream11 Prediction: फिल सॉल्ट को बनाएं कप्तान, Fantasy Team में शामिल करें ये 4 ऑलरा (PR vs PRC Dream11 Prediction)
PR vs PRC, SA20 Dream11 Prediction: SA20 2024 का तीसरा मुकाबला पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच शुक्रवार 12 जनवरी को बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप फिल सॉल्ट पर दांव खेल सकते हैं।
विकेटकीपर बैटर फिल सॉल्ट बेहद खतरनाक फॉर्म में हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में सॉल्ट ने 82.75 की औसत और 185.96 की स्ट्राइक रेट से सीरीज में 331 रन ठोके थे। आपको बता दें कि ये घातक बल्लेबाज़ 216 टी20 मुकाबलों का अनुभव रखता है और वो फटाफट फॉर्मेट में 5136 रन बना चुके हैं ऐसे में उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप विल जैक्स को चुन सकते हो।
PR vs PRC Match Details: