PR vs SEC, SA20 Dream11 Prediction: जोस बटलर को बनाएं कप्तान, ये 4 गेंदबाज़ अपनी ड्रीम टीम में करें (PR vs SEC Dream11 Prediction)
PR vs SEC, SA20 Dream11 Prediction: SA20 2024 का 27वां मुकाबला पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच शुक्रवार 2 फरवरी को भारतीय समय अनुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप विकेटकीपर बैटर जोस बटलर को कप्तान बना सकते हैं।
बटलर इस टूर्नामेंट में अब तक 8 मैचों में लगभग 42 की औसत और 141 की स्ट्राइक रेट से 296 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान बटलर के बैट से 33 चौके और 9 छक्के निकले हैं। ये इंग्लिश खिलाड़ी आपको विकेट के पीछ कैच पकड़कर और स्टंप करके भी पॉइंट्स देगा ऐसे में उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मार्को जानसेन को चुन सकते हो।
PR vs SEC Match Details: