आईपीए 2023 के 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब को इस स्कोर तक पहुंचाने में ओपनर प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन ने अहम भूमिका निभाई। पंजाब की पारी के पहले 10 ओवरों में तो प्रभसिमरन ही छाए रहे और उन्होंने राजस्थान के हर गेंदबाज की कुटाई की।
इस दौरान प्रभसिमरन ने अनुभवी कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी नहीं बख्शा और उनकी गेंदबाजी में भी बेखौफ चौके-छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने बोल्ट को एक ऐसा छक्का लगाया जिसे हर कोई बस देखता ही रह गया। प्रभसिमरन के बल्ले से ये छक्का नौवें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला जब बोल्ट अपने दूसरे स्पेल का पहला ओवर करने के लिए आए।
बोल्ट ने ये पहली बॉल शॉर्ट ऑफ लेंग्थ रखी लेकिन प्रभसिमरन ने क्रीज़ में खड़े खड़े सीधा छक्का जड़ दिया। प्रभसिमरन का ये शॉट देखकर कमेंटेटर्स भी हक्के बक्के रह गए। इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर प्रभसिमरन की पारी पर गौर करें तो उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पाऱी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले।