29 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बतौरे नेट गेंदबाज टीम में शामिल किया है। प्रदीप के अलावा चार और गेंदबाज है जो दिल्ली की टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर यूएई जाएंगे
दिल्ली की टीम में इशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, हर्शल पटेल तथा आवेश खान के रूप में सारे दाएं हाथ के गेंदबाज है ऐसे में उन्होंने प्रदीप सांगवान और मुंबई इंडियंस के तरफ से आईपीएल खेल चुके पवन सुयाल को टीम में शामिल किया है ताकी दिल्ली के बल्लेबाज बाएं हाथ के गेंदबाजों को खेलने का अभ्यास कर सके। प्रदीप औऱ पवन के अलावा प्रांशु विजयरण, हर्ष त्यागी, रजत गोयल, बॉबी यादव भी दिल्ली के नेट गेंदबाजों की लिस्ट में हैं।
प्रदीप इससे पहले आईपीएल में दिल्ली, कोलकाता नाइट राइडर्स गुजरात लायंस तथा मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके है। दिलचस्प बात ये है कि 2008 के आईपीएल नीलामी में तब दिल्ली कैपिटल्स (उस समय दिल्ली डेयरडेविल्स) की मैनेजमेंट ने भारतीय विराट कोहली को अनदेखा कर प्रदीप सांगवान को टीम में खरीदा था।