इंग्लैंड के खिलाफ 2 सितंबर के ओवल में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को भारतीय टीम में शामिल किया है। टीम मैनेजमेंट की मांग के बाद सिलेक्टर्स ने कृष्णा को टीम में जगह दी है। बीसीसीआई ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, "टीम मैनजमेंट की अपील पर ऑल इंडिया सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज कृष्णा को चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में लिया है।"
कृष्णा स्टैंडबाय के तौर पर शुरूआत से ही भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में मौजूद हैं। इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से डेब्यू करने वाले कृष्णा ने भारत के तीन वनडे मैच खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उस सीरीज में कृष्णा ने छह विकेट चटकाए थे। पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।