Advertisement

VIDEO : बायोपिक देखकर रो पड़े 50 साल के प्रवीण तांबे, 25 सेकेंड तक नहीं निकली गले से आवाज़

Pravin Tambe felt broken and emotional after watching his biopic watch video : प्रवीण तांबे खुद पर बनी बायोपिक 'कौन प्रवीण तांबे' को देखकर इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू भी गिर पड़े।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : बायोपिक देखकर रो पड़े 50 साल के प्रवीण तांबे, 25 सेकेंड तक नहीं निकली गले
Cricket Image for VIDEO : बायोपिक देखकर रो पड़े 50 साल के प्रवीण तांबे, 25 सेकेंड तक नहीं निकली गले (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 01, 2022 • 11:52 PM

आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले 41 साल के प्रवीण तांबे आज हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं। इस खिलाड़ी ने बढ़ती उम्र के बावजूद अपने सपनों के पीछे भागना नहीं छोड़ा और आखिरकार अपने सपने को पूरा करके ही दम लिया। आईपीएल में डेब्यू करने से पहले तांबे ने कोई पेशेवर या स्तरीय क्रिकेट नहीं खेली थी लेकिन वो कहते हैं ना कि अगर आप किसी चीज़ को पाने की कोशिश शिद्दत के साथ करते हैं, तो पूरी कायनात उसे आपका बनाने में जुट जाती है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 01, 2022 • 11:52 PM

प्रवीण तांबे के मामले में भी ऐसा ही हुआ। आईपीएल खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी तांबे पर हाल ही में बनी बायोपिक 'कौन प्रवीण तांबे' रिलीज़ हो चुकी है और ज्यादातर फैंस इस मूवी को देखने के बाद इमोशनल महसूस कर रहे हैं। हाल ही में केकेआर की टीम के साथ तांबे ने भी अपनी बायोपिक को देखा और वो खुद को संभाल नहीं पाए और इमोशनल हो गए।

Trending

जब पूरी मूवी देखने के बाद तांबे स्पीच देने के लिए उठे, तो वो काफी इमोशनल हो गए और लगभग 25-26 सेकेंड तक उनका गला सूख सा गया और बिल्रकुल भी आवाज़ नहीं निकली। शुक्रवार को ये फिल्म रिलीज हुई और इस फिल्म को केकेआर की टीम ने तांबे के साथ देखा। इस घटनाक्रम का वीडियो केकेआर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

इस बायोपिको को देखने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम इस फिल्म को देखने के लिए बहुत ही ज्यादा रोमांचित थे और हमने इसे देख ही लिया। अय्यर ने कहा कि ये उनके लिए बहुत ही भावुक फिल्म थी और जब प्रवीण तांबे ने स्पीच दी तो उनकी आंखों में भी आंसू आ गए थे।

Advertisement

Advertisement