बॉलीवुड अदाकारा प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की सह-मालकिन हैं और हाल ही में उनके नाम से एक बयान जमकर वायरल हुआ। दरअसल, कई सोशल मीडिया पोस्ट और मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पंजाब किंग्स में लाने की इच्छा जाहिर की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा था कि प्रीति जिंटा रोहित शर्मा को किसी भी हाल में पंजाब किंग्स का हिस्सा बनाना चाहती हैं। उनके नाम से ये बयान वायरल हुआ कि अगर रोहित शर्मा अगले साल होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन में उपलब्ध होते हैं तो प्रीति जिंटा अपनी जान की बाजी तक लगाकर रोहित को पंजाब की टीम में जोड़ने का प्रयास करेंगी। हालांकि अब खुद प्रीति जिंटा ने इन सभी खबरों को पूरी तरह झूठा बताया है।
प्रीति जिंटा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करके इन खबरों को झूठी अफवाह कहा है। उन्होंने लिखा, 'फेक न्यूज। ये सारे आर्टिकल पूरी तरह से झूठे और आधारहीन हैं। मैं रोहित शर्मा का बहुत सम्मान करती हूं और उनकी बड़ी फैन हूं। लेकिन मैंने किसी भी इंटरव्यू में ना तो उन पर बात की और ना ही ये बयान दिया। मैं शिखर धवन का बहुत सम्मान करती हूं और अभी उनके चोटिल होने के चलते ये आर्टिकल्स बहुत ही घटिया लग रहे हैं।'
#Fakenews ! All these articles are completely fake & baseless. I hold Rohit Sharma in very high regard & am a big fan of his, but I have NEVER DISCUSSED him in any interview nor made this STATEMENT ! I also have a lot of respect for Shikhar Dhawan & he being currently injured ,… pic.twitter.com/VYbyV4eqHU
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 19, 2024