Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा ट्राई सीरीज की शुरूआत करेगा भारत

ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में कल एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया की

Advertisement
Preview 2nd ODI,India vs Australia, Live Score
Preview 2nd ODI,India vs Australia, Live Score ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 07:53 AM

17 जनवरी/नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में कल एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमनें-सामनें होंगी। अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप से पहले वन डे की इन दोनों टॉप टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वन डे में इंग्लैंड को हराकर बोनस पॉइंट के साथ जीत हासिल करी है। टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी टीम के साथ कल पहली बार मैदान पर उतरेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 07:53 AM

जरूर पढ़ें : नए नियमों से टीमों की रणनीति तैयार करने पर असर पढ़ेगा

Trending

कल के मुकाबले में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और हरफनमौला रविंद्र जडेजा नहीं खेंलेगे। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को कहा कि दोनों खिलाड़ी रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर होने वाले इस मैच के लिए फिट नहीं हैं। साथ ही धोनी ने कहा कि यह श्रृंखला वर्ल्ड कप की तैयारियों में बड़ी मदद करेगी। धोनी ने कहा, "इस श्रृंखला का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले हमें सही टीम संयोजन का मौका मिल जाएगा। साथ ही जिन खिलाड़ियों को हल्की चोट है उन पर इस श्रृंखला के दौरान खेलने का ज्यादा दबाव भी नहीं दिया जाएगा, ताकि वर्ल्ड कप से पहले वे सभी फिट हो सकें।"

धोनी के अनुसार, "कुछ खिलाड़ियों को हल्की चोटें हैं और हम उसमें सुधार पर नजर रखे हुए हैं। ईशांत और जडेजा रविवार के मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।" गेंदबाजी की योजना पर बात करते हुए धोनी ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके गेंदबाज सही यॉर्कर गेंद डालने की शैली पर ज्यादा मेहनत करें। धोनी के अनुसार, "यॉर्कर और बाउंसर का उपयोग एक अहम हथियार होगा और हमारे गेंदबाज पिछले कुछ दिनों से लगातार इस पर काम कर रहे हैं। हमारे गेंदबाजों को इसमें कुछ सफलता भी मिली है। मैच के दौरान इसके नमूने देखने को मिल सकते हैं।"

वहीं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज और बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं औऱ वह भारत के खिलाफ भी अपनी इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन शतक जड़ने वाले वॉर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वन डे में शानदार शतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ मिशेल जॉनसन और जोश हैजलवुड को टीम में शामिल नहीं किया गया था। उनकी जगह मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को टीम में जगह दी गई थी। स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे थे। अब उतरती है।  

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement