Advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स को टक्कर देंगे लाहौर लायंस, रैना पर होंगी निगाहें

पिछले मैच में डॉल्फिंस पर आसान जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी चेन्नई सुपरकिंग्स

Advertisement
Chennai Vs Lahore
Chennai Vs Lahore ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 01:21 AM

नई दिल्ली, 24 सितम्बर (हि.स.) । पिछले मैच में डॉल्फिंस पर आसान जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी चेन्नई सुपरकिंग्स कल चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 के मुकाबले में लाहौर लायंस से भिड़ेगी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चाहेंगे कि फार्म में चल रहे सुरेश रैना अपनी आक्रामक फॉर्म जारी रखें और चेन्नई का नॉकआउट चरण में पहुंचने का दावा मजबूत करें। रैना ने डॉल्फिंस के खिलाफ 43 गेंद में 90 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 01:21 AM

चेन्नई ने डॉल्फिन्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 242 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था, अब टीम इस पाकिस्तानी टीम के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम की सपाट पिच का पूरा फायदा उठाना चाहेगी। वेस्टइंडीज और चेन्नई सुपरकिंग्स के टी20 सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ भी धमाल दिखाना चाहेंगे क्योंकि अभी तक वह पिछले दो मैचों में बल्ले से कोई प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। उनका पिछला आईपीएल सत्र काफी बेहतरीन रहा था। हालांकि ब्रैंडन मैकुलम ने तेजी से 49 रन जुटाकर फार्म में वापसी की, जिससे रैना एवं कंपनी को डॉल्फिन्स के लिये विशाल लक्ष्य बनाने में मदद मिली। मैकुलम और स्मिथ भी शुरूआती मैचों में ज्यादा योगदान नहीं दे पाने की भरपायी करना चाहेंगे।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement