Advertisement

सेमीफाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियंस लीग टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कल पर्थ स्कोचर्स को हराकर

Advertisement
Suresh Raina CSK
Suresh Raina CSK ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 01:20 PM

नई दिल्ली, 26 सितम्बर (हि.स.) । चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियंस लीग टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कल पर्थ स्कोचर्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम तीन मैचों में छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 01:20 PM

वहीं चेन्नई के खिलाफ बारिश के कारण रद्द मैच से लाहौर ने पहला अंक बनाया। उसे शुरूआती मैच में शीर्ष पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था। चेन्नई को पहले मैच में केकेआर के हाथों पराजय झेलनी पड़ी जबकि दूसरे मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका की टी20 चैम्पियन डॉल्फिंस को मात दी।

Trending

केकेआर ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बना चुका है जबकि स्कोचर्स ने दो मैचों में से एक जीते और एक हारा । लाहौर और डोल्फिंस को अंतिम चार में पहुंचने के लिये बाकी मैचों में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। चेन्नई की उम्मीदों का दारोमदार सुरेश रैना पर होगा जिन्होंने डोल्फिंस के खिलाफ 43 गेंद में 90 रन बनाये। डोल्फिंस के खिलाफ चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 242 रन बना डाले थे और अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम की सपाट पिच पर रनों का अंबार लगाने की फिराक में होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement