Advertisement
Advertisement
Advertisement

बटलर को मांकड़ रन आउट करने पर अश्विन की वाइफ प्रीति ने ट्रोलर्स की इस तरह से लगाई क्लास

26 मार्च। ओपनर क्रिस गेल (79) के बाद आखिरी ओवरों में अपने गेंदबाजों के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat March 26, 2019 • 11:29 AM
बटलर को मांकड़ रन आउट करने पर अश्विन की वाइफ प्रीति ने ट्रोलर्स की इस तरह से लगाई क्लास Images
बटलर को मांकड़ रन आउट करने पर अश्विन की वाइफ प्रीति ने ट्रोलर्स की इस तरह से लगाई क्लास Images (Twitter)
Advertisement

26 मार्च। ओपनर क्रिस गेल (79) के बाद आखिरी ओवरों में अपने गेंदबाजों के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हरा दिया। पंजाब की इस मैदान पर राजस्थान के खिलाफ पिछले छह मैचों में यह पहली जीत है। 

इस मैच में जहां क्रिस गेल की धमाकेदार पारी और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर की तूफानी पारी ने क्रिकेट फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन के द्वारा जोस बटलर को मांकड़ रन आउट करना हर किसी के लिए चर्चा का विषय रहा।

Trending


हर किसी ने अश्विन की आलोचना की और कहा कि गेम स्पिरिट के खिलाफ अश्विन ने जोस बटलर को मांकड़ रन आउट किया। अश्विन को पहले जोस बटलर को वार्निंग देनी चाहिए।

एक तरफ जहां हर क्रिकेट पंडित अश्विन के इस एक्ट को गेम स्पिरिट के खिलाफ बताया तो वहीं अश्विन की वाइफ प्रीति अश्विन अपने पति के सपोर्ट में आ गई हैं।

प्रीति अश्विन ने ट्विट कर लिखा है कि अश्विन के फैसले को गलत नहीं बताना चाहिए क्योंकि यह एक नियम है और कैमरे भी लगे हुए हैं। प्रीति अश्विन ने ट्रोलर्स को लताड़ते हुए कहा कि मुझे इस मुद्दे पर ट्विट करना  बंद करें और अश्विन के टाइमलाइन पर जो ट्विट करना है कीजिए।

 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement