पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया की चिंताओं को बढ़ा दिया है। दूसरे अभ्यास मैच की दूसरी पारी में भी वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अब पहले टेस्ट मैच में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। बेशक पृथ्वी का बल्ला दग़ा दे रहा हो, लेकिन एक युवा खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है और अब उस खिलाड़ी को हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए देख सकते हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच की दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। पहली पारी में अर्द्धशतक से चूकने के बाद शुभमन ने पिंक बॉल अभ्यास मैच की दूसरी पारी में 65 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में भी 43 रनों की पारी खेली थी।
पृथ्वी ने भी पहली पारी में 40 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर निराश करते हुए सिर्फ तीन रन बनाए। ऐसे में अब ये कहना गलत नहीं होगा कि एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में शॉ को बाहर बैठना पड़ सकता है।