Advertisement

IND vs AUS : खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ का बाहर होना तय, पहले टेस्ट में मयंक के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग

पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया की चिंताओं को बढ़ा दिया है। दूसरे अभ्यास मैच की दूसरी पारी में भी वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अब पहले

Advertisement
prithvi shaw bad form is a chance for shubman gill to open in first test against australia
prithvi shaw bad form is a chance for shubman gill to open in first test against australia (Image Credit : Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 12, 2020 • 11:06 AM

पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया की चिंताओं को बढ़ा दिया है। दूसरे अभ्यास मैच की दूसरी पारी में भी वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अब पहले टेस्ट मैच में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। बेशक पृथ्वी का बल्ला दग़ा दे रहा हो, लेकिन एक युवा खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है और अब उस खिलाड़ी को हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए देख सकते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 12, 2020 • 11:06 AM

जी हां, हम बात कर रहे हैं युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच की दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। पहली पारी में अर्द्धशतक से चूकने के बाद शुभमन ने पिंक बॉल अभ्यास मैच की दूसरी पारी में 65 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में भी 43 रनों की पारी खेली थी।

Trending

पृथ्वी ने भी पहली पारी में 40 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर निराश करते हुए सिर्फ तीन रन बनाए। ऐसे में अब ये कहना गलत नहीं होगा कि एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में शॉ को बाहर बैठना पड़ सकता है।

शॉ की जगह उन्हीं के साथी शुभमन गिल को पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका सौंपी जा सकती है। शुभमन ने दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है और उनकी बल्लेबाजी को देखकर लगता है कि वो भारत के लिए इस दौरे पर लंबी पारियां खेल सकते हैं।

ऐसे में अगर शुभमन पहले टेस्ट में ओपनिंग करते हुए दिखें, तो क्रिकेट फैंस को कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शुभमन शानदार लय में नजर आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो इस पारी में शतक लगाएंगे, लेकिन 65 के निजी स्कोर पर स्वैप्सन ने उन्हें आउट करके पवेलियन भेज दिया।

Advertisement

Advertisement