शिखर धवन (85) और पृथ्वी शॉ (72) की धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ड्रेसिंग रूम में भी महफिल लूटते हुए नजर आए।
मैच के बाद शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह शॉ के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी 'बेटे, तूने मौज कर दी' की धुन पर मज़े करते हुए देखे जा सकते हैं। वहीं, इस पोस्ट के कैप्शन में धवन ने लिखा, 'बेटे शेर हो तुम, मौज कर दी तुमने।'
आपको बता दें कि इससे पहले भी शिखर और पृथ्वी की जुगलबंदी कई बार देखी जा चुकी है। लेकिन इस वीडियो को दिल्ली के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है। हालांकि, अब दिल्ली को इस जोड़ी से आने वाले मैचों में भी ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।