टीम इंडिया के 22 साल के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इग्नोर किया जा रहा है। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले पृथ्वी शॉ को एक बार फिर टीम इंडिया के स्कवॉड में जगह नहीं मिली है। बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंडियन सेलेक्टर्स ने कुल 4 चार स्क्वॉड घोषित किए जिनमें एक में भी पृथ्वी शॉ का नाम नहीं था।
शानदार रहा है करियर: पृथ्वी शॉ के लिस्ट A करियर पर नजर डालें तो उनके आकड़ें उनकी काबिलियत की गवाही देते हुए नजर आएंगे। पृथ्वी शॉ ने 56.04 की औसत और 125.2 के स्ट्राइक रेट से लिस्ट A में कुल 2410 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने 152 के स्ट्राइक रेट से 2354 रन बनाए हैं।
टीम में ना चुने जाने के चलते हुए भावुक: पृथ्वी शॉ ने सीधे शब्दों में तो कुछ नहीं किया लेकिन उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी से पता चलता है कि टीम इंडिया में नाम ना आने से उनका दिल टूट गया है। पृथ्वी शॉ ने साईं बाबा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'उम्मीद है कि आप सब देख रहे होंगे साईं बाबा।'
