रॉयल लंदन वनडे कप में नॉर्थैम्पटनशर के लिए खेल रहे पृथ्वी शॉ ने अपने दूसरे ही मैच में धमाका कर दिया है। नॉर्थैम्पटनशायर के लिए अपने डेब्यू में पृथ्वी सिर्फ 34 रन बना सके थे। ग्लूस्टरशायर के खिलाफ बेशक पृथ्वी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे लेकिन उन्होंने समरसेट के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 81 गेंदों में शतक जड़ दिया।
पृथ्वी ने अपने शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 81 गेंदों का समय लिया और इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। पृथ्वी की इस पारी से उनके आलोचकों के मुंह भी बंद हो गए होंगे लेकिन उन्हें इस प्रदर्शन को आने वाले कुछ मैचों में भी जारी रखना होगा ताकि इंग्लैंड में किए जा रहे उनके धमाकों की गूंज भारत तक पहुंच सके।
समरसेट के खिलाफ नॉर्थैम्पटनशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और एमिलो गे के साथ मिलकर पृथ्वी शॉ ने 63 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। गे तो 35 गेंदों में 30 रन बनाकर चलते बने लेकिन पृथ्वी शॉ का बल्ला चलता रहा उन्होंने टीम की रनगति को बिल्कुल भी धीमा नहीं होने दिया और देखते ही देखते अपना शतक भी पूरा कर लिया।
Century by Prithvi Shaw!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 9, 2023
A hundred in just 81 balls with 14 fours and 2 sixes for Northamptonshire in the Royal London One Day Cup. pic.twitter.com/BtBq3KGVs3