Advertisement

इंग्लैंड की धरती पर पृथ्वी शॉ का धमाका, सिर्फ 81 गेंदों में जड़ दिया शतक

भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड पहुंचते ही धमाल मचा दिया है। नॉर्थैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने समरसेट के खिलाफ तूफानी शतक लगा दिया है।

Advertisement
इंग्लैंड की धरती पर पृथ्वी शॉ का धमाका, सिर्फ 81 गेंदों में जड़ दिया शतक
इंग्लैंड की धरती पर पृथ्वी शॉ का धमाका, सिर्फ 81 गेंदों में जड़ दिया शतक (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 09, 2023 • 05:37 PM

रॉयल लंदन वनडे कप में नॉर्थैम्पटनशर के लिए खेल रहे पृथ्वी शॉ ने अपने दूसरे ही मैच में धमाका कर दिया है। नॉर्थैम्पटनशायर के लिए अपने डेब्यू में पृथ्वी सिर्फ 34 रन बना सके थे। ग्लूस्टरशायर के खिलाफ बेशक पृथ्वी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे लेकिन उन्होंने समरसेट के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 81 गेंदों में शतक जड़ दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 09, 2023 • 05:37 PM

पृथ्वी ने अपने शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 81 गेंदों का समय लिया और इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। पृथ्वी की इस पारी से उनके आलोचकों के मुंह भी बंद हो गए होंगे लेकिन उन्हें इस प्रदर्शन को आने वाले कुछ मैचों में भी जारी रखना होगा ताकि इंग्लैंड में किए जा रहे उनके धमाकों की गूंज भारत तक पहुंच सके।

Trending

समरसेट के खिलाफ नॉर्थैम्पटनशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और एमिलो गे के साथ मिलकर पृथ्वी शॉ ने 63 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। गे तो 35 गेंदों में 30 रन बनाकर चलते बने लेकिन पृथ्वी शॉ का बल्ला चलता रहा उन्होंने टीम की रनगति को बिल्कुल भी धीमा नहीं होने दिया और देखते ही देखते अपना शतक भी पूरा कर लिया।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

फिलहाल ताजा समाचार लिखे जाने तक पृथ्वी 83 गेंदों में 110 रन बनाकर नाबाद हैं और नॉर्थैम्पटनशाय की टीम ने 31 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं। अभी भी नॉर्थैम्पटनशायर की पारी में 19 ओवर बचे हैं और अगर वो पूरे 50 ओवर खेलते हैं तो हो सकता है कि विदेशी सरज़मीं पर पृथ्वी के बल्ले से फैंस को दोहरा शतक भी देखने को मिल जाए।

Advertisement

Advertisement