Vijay Hazare Tournament 2021: अपने खराब फॉर्म के कारण टेस्ट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरूआत की है। उन्होंने अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए खेलते हुए शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को दिल्ली के खिलाफ जीत दिला दी। इस लाजवाब पारी के बावजूद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (105) ने शतक और सूर्यकुमार यादव (50) ने अर्धशतक लगाए जिसकी बदौलत मुंबई ने दिल्ली को विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-डी मुकाबले में रविवार को सात विकेट से हरा दिया। हालांकि, इस पारी के बाद शॉ को सोशल मीडिया पर इंडिया का जो बर्न्स कहकर ट्रोल किया जा रहा है।
एक यूजर ने शॉ की बल्लेबाज़ी पर कमैंट करते हुए लिखा कि वो सिर्फ भारत की फ्लैट पिचों पर ही रना बना सकते हैं। वहीं, कई यूजर्स ने उन्हें टीम इंडिया का जो बर्न्स कह दिया। आइए देखते हैं कि फैंस उन्हें किस अंदाज पर ट्रोल कर रहे हैं।