22 साल के विस्फोटक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। बीते समय में चयनकर्ताओं ने उन्हें काफी इग्नोर किया है। हाल ही में सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, लेकिन इस टीम में भी कई सारे सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिए जाने के बावजूद पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिल सकी है। अब बल्लेबाज़ की तरफ से भी रिएक्शन देखने को मिला है।
पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय टीम का ऐलान किए जाने के बाद एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने लिखा, 'उनके शब्दों पर भरोसा मत करना। उनके एक्शन पर करना। क्योंकि उनके एक्शन यह साबित करेंगे कि क्यों शब्द मीनिंगलेस हैं।' 22 साल के पृथ्वी शॉ की इंस्टग्राम स्टोरी से यह साफ झलक रहा है कि वह काफी दुखी हैं। हालांकि उन्होंने अपनी स्टोरी में किसी का भी नाम लिखा है।
बता दें कि पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था जिसके बाद से वह टीम में वापसी करने में नाकाम रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पृथ्वी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं या फिर रन नहीं बना पा रहे, लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ताओं उन्हें पूरी तरह इग्नोर करते दिखे हैं। इंडिया की बी टीम में भी पृथ्वी का चुनाव नहीं किया जा रहा है।
