SLvSA: सेमीफाइनल की रेस के लिए साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी श्रीलंका,देखें संभावित XI
चेस्टर ली स्ट्रीट, 28 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में रिवरसाइड स्टेडियम में आज श्रीलंका का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। वर्ल्ड कप के अंतिम-4 में बने रहने के लिए श्रीलंका को इस मैच में हर हाल में जीत की...
चेस्टर ली स्ट्रीट, 28 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में रिवरसाइड स्टेडियम में आज श्रीलंका का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। वर्ल्ड कप के अंतिम-4 में बने रहने के लिए श्रीलंका को इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार होगी।
1996 की विजेता इस समय अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। उसके हिस्से दो जीत हैं और दो मैच उसके ऐसे रहे हैं जो बारिश के कारण रद्द कर दिए गए थे। इस मैच में अगर वह साउथ अफ्रीका को मात दे देती है तो दो अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगी।
Trending
इसके लिए श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि वह उसी तरह का प्रदर्शन करे जिस तरह का उसने इंग्लैंड के खिलाफ किया था। इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम ने 233 रनों के लक्ष्य को भी बचा लिया था। इस जीत में अनुभवी लसिथ मलिंगा का अहम योगदान रहा था। एक बार फिर उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।