India vs South Africa: साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराते हुए टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। बल्ले और गेंद दोनों विभागों में भारतीय खिलाड़ी पीछे रह गए। ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जबकि साइमन हार्मर ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। यहां जानिए इस पूरी सीरीज के टॉप-5 रन स्कोरर और विकेट टेकर कौन रहे।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज बुधवार(26 नवंबर) को गुवाहाटी में खत्म हुई, जहां मेहमान टीम ने भारत को 408 रनों से हराते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यह भारत की टेस्ट इतिहास में घर में रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी हार रही।
दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन ठोक डाले। सेनुरन मुथुसामी (109) और मार्को यानसन (93) की धमाकेदार पारियों ने भारतीय गेंदबाज़ों को बैकफुट पर धकेल दिया। शुरूआती विकेट जल्दी गिरने के बाद भी दोनों ने आठवें विकेट के लिए 97 रन जोड़कर मैच में बड़ा फर्क पैदा कर दिया। कुलदीप यादव की 4 विकेट की मेहनत भी इस स्कोर को रोक नहीं पाई।