Advertisement

PSL 2020: शाहिद अफरीदी को बोल्ड मारने के बाद हारिस राउफ ने क्यों जोड़े हाथ, गेंदबाज ने खुद बताई वजह

PSL 2020: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का दूसरे एलिमिनेटर मुकाबला लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) और मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लाहौर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 25 रन...

Advertisement
PSL 2020 Haris Rauf opens up about the reason for his celebration after dismissing Shahid Afridi
PSL 2020 Haris Rauf opens up about the reason for his celebration after dismissing Shahid Afridi (PSL 2020)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 16, 2020 • 01:44 PM

PSL 2020: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का दूसरे एलिमिनेटर मुकाबला लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) और मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लाहौर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 25 रन से मुकाबले को जीतकर पीएसल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 16, 2020 • 01:44 PM

इस मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 14 वें ओवर के दौरान मैदान पर शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज हारिस राउफ ने शाहिद अफरीदी को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ उसने सभी का ध्यान खींचा। 

Trending

हारिस राउफ अफरीदी को आउट करने के बाद हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे थे। हारिस राउफ ने ऐसा करने के पीछे की वजह बताई है। मैच के बाद कमेंटेटर के सवाल का जवाब देते हुए हारिस ने कहा, 'वह एक वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और मैंने इस जश्न की योजना बनाई थी कि अगर मैं उन्हें आउट करने में कामयाबी हासिल करता हूं तो फिर ऐसा ही करुंगा।'

बता दें कि एलिमिनेटर मुकाबला जीतने के बाद अब लाहौर कलंदर्स का फाइनल मुकाबला कराची किंग्स के साथ 17 नवंबर को होगा। वहीं अगर मैच की बात करें तो हारिस राउफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए वहीं शाहीन शाह अफरीदी और दिलबर हुसैन ने भी 2-2 विकेट लिए।

Advertisement

Advertisement