Advertisement
Advertisement
Advertisement

पीएसएल ड्राफ्ट : अफरीदी हुए पेशावर जल्मी के तो मिसबाह को इस्लामाबाद ने खरीदा

21 दिसंबर, कराची (Cricketnmore) । पाकिस्तान सुपर लीग के लिए कराची में आज खिलाड़ियों की निलामी की गई। इस निलामी में जहां धमाकेदार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को पहले ही दांव में पेशावर जल्मी की टीम ने खरीदकर अपने टीम के लिए

Advertisement
पीएसएल ड्राफ्ट : अफरीदी हुए पेशावर जल्मी के तो मिसबाह को इस्लामाबाद ने खरीदा
पीएसएल ड्राफ्ट : अफरीदी हुए पेशावर जल्मी के तो मिसबाह को इस्लामाबाद ने खरीदा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 21, 2015 • 09:58 PM

21 दिसंबर, कराची (Cricketnmore)। पाकिस्तान सुपर लीग के लिए कराची में आज खिलाड़ियों की निलामी की गई। इस निलामी में जहां धमाकेदार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को पहले ही दांव में पेशावर जल्मी की टीम ने खरीदकर अपने टीम के लिए अनुबंध कर लिया तो वहीं सबसे हैरानी वाली बात ये रही कि दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज पीएसएल के खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के पहले दिन किसी भी टीम फ्रेचाइजों ने नहीं खरीदा। पीएसएल के पहले दिन के खरीदारी में मैच फीक्सिंग में लिप्त रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को कराची फ्रेंचाइजी ने अपने टीम में शामिल किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 21, 2015 • 09:58 PM

पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल फ्रेंचाइजों की टीम ने पहले दिन इन खिलाड़ियों को खरीदा–

Trending

पेशावर जल्मी,  कोच – मोहम्मद अकरम: शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, डेरेन सैमी, कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज, क्रिस जोर्डन, तमीम इकबाल, जुनैद खान और जिम एलेनबी.

इस्लामाबाद यूनाईटेड, कोच-डीन जोन्स: शेन वाटसन, आंद्रे रसेल, मिसबाह उल हक, सैमुअल बद्री, मोहम्मद इरफान, ब्रेड हेडिन, शरजील खान, मोहम्मद समी और खालिद लतीफ

कराची किंग्स, कोच-मिकी आर्थर: शोएब मलिक, साकिब अल हसन, सोहेल तनवीर, इमाद वसीम, रवि बोपारा, लेंडल सिमंस, मोहम्मद आमिर, बिलावल भट्टी और जेम्स विन्स.

क्वेटा ग्लैडिएटर्स, कोच- मोइन खान:केविन पीटरसन, सरफराज अहमद, अहमद शहजाद, अनवर अली, जेसन होल्डर, ल्यूक राइट, जुल्फिकार बाबर, उमर गुल और एल्टन चिगुंबुरा

लाहौर कलंदर्स, कोच - पैडी अपटन :क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, उमर अकमल, मोहम्मर रिजवान, यासिर शाह, शोएब मकसूद, मुस्तफिजुर रहमान, किवोन कूपर और कैमरन डेलपोर्ट

पीएसएल की निलामी कल भी जारी रहेग।-

Advertisement

TAGS
Advertisement