Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में आया अभिषेक शर्मा का तूफान, 96 गेंदों में ठोके 170 रन; पंजाब ने बनाए 424 रन

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 राउंड 5 के ग्रुप सी मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों में 170 रन बना दिए जिसके चलते पंजाब की टीम ने 50 ओवरों में 424 रन बना दिए।

Advertisement
विजय हजारे ट्रॉफी में आया अभिषेक शर्मा का तूफान, 96 गेंदों में ठोके 170 रन; पंजाब ने बनाए 424 रन
विजय हजारे ट्रॉफी में आया अभिषेक शर्मा का तूफान, 96 गेंदों में ठोके 170 रन; पंजाब ने बनाए 424 रन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 31, 2024 • 01:34 PM

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।उन्होंने अहमदाबाद में सौराष्ट्र के खिलाफ चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में पंजाब के लिए आक्रामक पारी खेलते हुए 96 गेंदों में 170 रन ठोक दिए। पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करते हुए अभिषेक ने 22 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से सिर्फ 96 गेंदों पर 170 रन बना दिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 31, 2024 • 01:34 PM

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सौराष्ट्र का फैसला मेजबान टीम पर उल्टा पड़ गया और पंजाब के आक्रामक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने उनके गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। प्रभसिमरन और अभिषेक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 31 ओवरों में ही 298 रनों की साझेदारी करके कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

Trending

प्रणव करिया ने चार विकेट लेकर सौराष्ट्र की लाज बचाने का काम किया। हालांकि, उनकी शानदार गेंदबाजी के बावजूद पंजाब ने 424 रनों का विशाल स्कोर बना दिया, जो विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में संयुक्त रूप से पांचवां सबसे बड़ा टीम स्कोर है। विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की अगुआई कर रहे अभिषेक ने मुंबई के खिलाफ़ पिछले मैच में सिर्फ़ 54 गेंदों पर 66 रन बनाए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अभिषेक का बल्ला बिल्कुल सही समय पर रन उगल रहा है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ़ टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का चयन भी होने वाला है और फरवरी में पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम का चयन होना है ऐसे में उनकी ये आतिशी पारी चयनकर्ताओं को जरूर लुभाने का काम कर सकती है। ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी अभिषेक को टीम में शामिल कर लिया जाता है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement