सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन (86)* और प्रभसिमरन सिंह (60) के अर्धशतकों और नाथन एलिस की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के 8वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हरा दिया। यह पंजाब किंग्स इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रन से हरा दिया था। आईपीएल के आठवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में राजस्थान ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में युजवेंद्र चहल की जगह ध्रुव जुरेल को खिलाया। वहीं पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह की जगह ऋषि धवन को खिलाया।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 197 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन ने बनाये। उन्होंने 56 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवरों में 90 रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। इन दोनों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 27(16) रन का योगदान दिया।
राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट जेसन होल्डर ने लिए। उनके अलावा युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
Another Thriller between RR and PBKS
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 5, 2023
Scorecard @ https://t.co/4aOKEIlyYH#IPL2023 #RRvPBKS #RajasthanRoyals #PunjabKings pic.twitter.com/reTC0wzJL1