Advertisement
Advertisement
Advertisement

धवन- प्रभसिमरन के अर्धशतकों और एलिस की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स ने राजस्थान को 5 रन से दी मात

शिखर धवन (86)* और प्रभसिमरन सिंह (60) के अर्धशतकों और नाथन एलिस की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के 8वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हरा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap April 05, 2023 • 23:48 PM
धवन- प्रभसिमरन के अर्धशतकों और एलिस की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब ने राजस्थान को 5 रन से दी मात
धवन- प्रभसिमरन के अर्धशतकों और एलिस की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब ने राजस्थान को 5 रन से दी मात (Image Source: Google)
Advertisement

सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन (86)* और प्रभसिमरन सिंह (60) के अर्धशतकों और नाथन एलिस की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के 8वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हरा दिया। यह पंजाब किंग्स इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रन से हरा दिया था। आईपीएल के आठवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में राजस्थान ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में युजवेंद्र चहल की जगह ध्रुव जुरेल को खिलाया। वहीं पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह की जगह ऋषि धवन को खिलाया। 

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 197 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन ने बनाये। उन्होंने 56 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवरों में 90 रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। इन दोनों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 27(16) रन का योगदान दिया।

Trending


राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट जेसन होल्डर ने लिए। उनके अलावा युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 192 रन ही बना पाने में कामयाब हो पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाये। उन्होंने 25 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। वहीं अंत में शिमरोन हेटमायर ने तेजी से 18 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। उन्होंने ध्रुव जुरेल के साथ सातवें विकेट के लिए 61(27) रन की साझेदारी भी की। हालांकि टीम को जीत नहीं मिली। जुरेल ने 15 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 32* रन का योगदान दिया।

पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट नाथन एलिस ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 30 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उनके अलावा 2 विकेट अर्शदीप सिंह ने अपने खाते में जोड़े।


Cricket Scorecard

Advertisement