Advertisement

Punjab Kings ने भी कर दिया है बड़ा बदलाव, IPL 2024 से पहले जितेश शर्मा को दी है ये जिम्मेदारी

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले एक बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने 20 लाख के खिलाड़ी को टीम का नया उपकप्तान चुना है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 21, 2024 • 17:26 PM
Punjab Kings ने भी कर दिया है बड़ा बदलाव, IPL 2024 से पहले जितेश शर्मा को दी है ये जिम्मेदारी
Punjab Kings ने भी कर दिया है बड़ा बदलाव, IPL 2024 से पहले जितेश शर्मा को दी है ये जिम्मेदारी (Jitesh Sharma)
Advertisement

Punjab Kings New Vice Captain Jitest Sharma: आईपीएल (IPL 2024) को शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय बचा है और अब इससे पहले कई टीमों से जुड़ी बड़ी अपटेड सामने आई है। जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के नाम का ऐलान कर दिया है, वहीं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खेमे में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

जितेश शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Trending


आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होने वाला है जिससे पहले सभी टीमों के कैप्टन का एक साथ फोटो शूट हुआ। यहां पंजाब किंग्स को शिखर धवन ने ही बल्कि विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा ने रिप्रेजेंट किया। आपको बता दें कि इसके पीछे एक बड़ी वजह है।

दरअसल, आईपीएल 2024 में जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के नए उपकप्तान होने वाले हैं। जी हां, आगामी सीजन से पहले 30 वर्षीय विकेटकीपर बैटर को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिखर धवन फोटो शूट के लिए उपलब्ध नहीं थे जिस वजह से जितेश शर्मा यानी पंजाब किंग्स के नए उपकप्तान ने फोटो शूट में हिस्सा लिया।

आपको बता दें कि पिछले साल जब शिखर धवन ने सीजन के कुछ मैच मिस किये थे तब 18.5 करोड़ के खिलाड़ी सैम करन ने टीम की लीडरशिप की थी, लेकिन अब अगर इस साल ऐसा कुछ होता है तो जितेश शर्मा टीम को लीड करते नजर आएंगे।

इंडियन डेब्यू कर चुके हैं जितेश शर्मा

गौरतलब है कि धाकड़ बल्लेबाज़ जितेश शर्मा बीते समय में शानदार फॉर्म में दिखे हैं। जितेश ने साल 2022 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था जिसके बाद से उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 26 मैच खेले और इस दौरान लगभग 160 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 543 रन ठोके। पिछले सीजन बतौर फिनिशर जितेश के बैट से लगभग 156 की स्ट्राइक रेट से 309 रन निकले थे जिसके बाद उन्हें अपना इंडियन डेब्यू करने का भी मौका मिला।

Also Read: Live Score

वो भारत के लिए अब तक 9 टी20 मैच खेल चुके हैं और खास बात ये है कि वो वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर विकेटकीपर बैटर रेस का हिस्सा हैं। यानी वो टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम में नज़र आ सकते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement