mandeep singh (Google Search)
नई दिल्ली, 29 नवंबर (CRICKETNMORE)| पंजाब ने यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में दिल्ली के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है। मैच के तीसरे दिन गुरुवार को पंजाब ने दिल्ली की दूसरी पारी में उसके छह विकेट 106 रनों पर ही गिरा दिए हैं।
पंजाब ने मैच के पहले ही दिन दिल्ली को पहली पारी में 107 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 282 रन बनाकर दिल्ली पर 175 की बढ़त ले ली थी। दिल्ली अभी भी पंजाब से 69 रन पीछे है।
स्टम्प्स तक अनुज रावत पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। वरुण सूद को अभी खाता खोलना बाकी है। पंजाब ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 136 रनों के साथ की। उसके लिए मंदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। 227 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 180 गेंदों का सामना किया और आठ चौके मारे।