राशिद खान, नबी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़, कैस अमहद ऐसा करने वाले पहले अफगानी क्रिकेटर बनेंगे
अफगानिस्तान के 20 वर्षीय उभरते लेग स्पिनर कैस अहमद ने पिछले कुछ सालों में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राशिद खान, मुजीबुर्रहमान तथा मोहम्मद नबी जैसे बड़े स्पिनरों के अलावा कैस ने भी स्पिन के जादू से अपनी एक
अफगानिस्तान के 20 वर्षीय उभरते लेग स्पिनर कैस अहमद ने पिछले कुछ सालों में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राशिद खान, मुजीबुर्रहमान तथा मोहम्मद नबी जैसे बड़े स्पिनरों के अलावा कैस ने भी स्पिन के जादू से अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
इसी क्रम में उन्हें इस प्रदर्शन का फल मिला और वो इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में खेलने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बनेंगे। आगामी टी-20 ब्लास्ट के लिए इस अफगानी स्पिनर के साथ केंट की टीम ने करार किया है।
Trending
इस स्पिनर ने पहले ही दुनिया की कुछ बड़ी टी-20 लीग जैसे बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में दमदार प्रदर्शन से अपने नाम का लोहा मनवा लिया है।
इसके अलावा यह स्पिनर आगामी 'द हंड्रेड' के पहले संस्करण में वेल्श फायर की ओर से खेलता हुआ नजर आएगा।
साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले कैस अहमद ने अपने पहले काउंटी करार के बाद कहा,"मैं विटालिटी(टी-20 ब्लास्ट) में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं और मैं केंट के खेमे में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
अहमद ने अभी तक 67 टी-20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 77 विकेट हासिल किए है। इस दौरान इनकी इकॉनमी 7.5 की रही है। अहमद के साथ-साथ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी केंट की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।