Qais Ahmad become first afghan cricketer to play county Cricket (Image Source: Google)
अफगानिस्तान के 20 वर्षीय उभरते लेग स्पिनर कैस अहमद ने पिछले कुछ सालों में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राशिद खान, मुजीबुर्रहमान तथा मोहम्मद नबी जैसे बड़े स्पिनरों के अलावा कैस ने भी स्पिन के जादू से अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
इसी क्रम में उन्हें इस प्रदर्शन का फल मिला और वो इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में खेलने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बनेंगे। आगामी टी-20 ब्लास्ट के लिए इस अफगानी स्पिनर के साथ केंट की टीम ने करार किया है।
इस स्पिनर ने पहले ही दुनिया की कुछ बड़ी टी-20 लीग जैसे बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में दमदार प्रदर्शन से अपने नाम का लोहा मनवा लिया है।