Advertisement

QUE vs KAR, PSL 2023 Dream 11 Team: इमाद वसीम या सरफराज अहमद, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team

PSL 2023 का 22वां मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स के बीच पिंडी क्लब ग्राउंड, रावलपिंडी में खेला जाएगा।

Advertisement
Cricket Image for QUE vs KAR, PSL 2023 Dream 11 Team: इमाद वसीम या सरफराज अहमद, किसे बनाएं कप्तान- य
Cricket Image for QUE vs KAR, PSL 2023 Dream 11 Team: इमाद वसीम या सरफराज अहमद, किसे बनाएं कप्तान- य (QUE vs KAR, PSL 2023)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 06, 2023 • 02:28 PM

Quetta Gladiators vs Karachi Kings, PSL 2023 Dream 11 Team

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 06, 2023 • 02:28 PM

PSL 2023 का 22वां मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स के बीच पिंडी क्लब ग्राउंड, रावलपिंडी में खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों के लिए अब तक यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है। कराची किंग्स ने 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 में ही जीत हासिल हुई है, वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स 7 में से सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है।

Trending

कराची किंग्स ने खराब प्रदर्शन किया है, लेकिन उनके कप्तान इमाद वसीम ने बैट और बॉल दोनों से ही खूब जलवे बिखेरे हैं। इमाद के नाम अब तक इस टूर्नामेंट में 164.50 की औसत और 176.88 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 329 रन दर्ज हैं। इतना ही नहीं इमाद ने 7 विकेट भी निकाले हैं। उनके अलावा मैथ्यू वेड ने टीम के लिए 224 रन बनाए हैं। टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर हैं, जिन्होंने 6 मैचों में कुल 9 विकेट हासिल किये हैं।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स का कोई भी खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। टीम के टॉप स्कोरर मार्टिन गप्टिल हैं जिन्होंने 6 मैचों में कुल 166 रन बनाए, हालांकि इनमें से अधिकतर रन उन्होंने एक मैच में 117 रनों की शतकीय पारी खेलकर बनाए थे। वहीं टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ अब तक मोहम्मद हसनैन रहे हैं। हसनैन ने 5 मैचों में 8 विकेट झटके हैं।

QUE vs KAR: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - सोमवार, मार्च 06, 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - पिंडी क्लब ग्राउंड, रावलपिंडी

QUE vs KAR, Pitch Report

पिंडी क्रिकेट ग्राउंड पर बल्लेबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है। यहां बड़े स्कोर बनते हैं। पिछला मुकाबला यहां कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया था जिसमें दोनों ही टीमों ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया था। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी चुन सकती है।

इस मैदान पर पिछला मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया था जिसमें दोनों ही टीमों ने लगभग 180 रन बनाए थे। मैच इस्लामाबाद की टीम ने जीता था।

QUE vs KAR: Where to Watch?

यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

QUE vs KAR Head-to-Head

कुल - 15
क्वेटा ग्लैडिएटर्स - 10
कराची किंग्स - 05

Quetta Gladiators vs Karachi Kings Dream Team

विकेटकीपर - मैथ्यू वेड, उमर अकमल
बल्लेबाज- इफ्तिखार अहमद, शोएब मलिक, नजीबुल्लाह जादरान, विल स्मीड
ऑलराउंडर- इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज
गेंदबाज- मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, नवीन-उल-हक

Karachi Kings Probable Playing XI

यासिर खान, विल स्मीड, इफ्तिखार अहमद, नजीबुल्लाह जादरान, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), उमर अकमल, मोहम्मद नवाज़, ओडियन स्मिथ, उम्मेद आसिफ, नसीम शाह, नवीन-उल-हक

Quetta Gladiators Probable Playing XI

मैथ्यू वेड, एडम रॉसिंगटन (विकेटकीपर), शारजील खान, तैय्यब ताहिर, शोएब मलिक, इरफान खान, इमाद वसीम (कप्तान), आमिर यामीन, मोहम्मद आमिर, एंड्रयू टाय, तबरेज शम्सी

इन्हें बनाएं कप्तान/उपकप्तान - इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज, शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement

Advertisement