Quetta Gladiators vs Karachi Kings, PSL 2023 Dream 11 Team
PSL 2023 का 22वां मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स के बीच पिंडी क्लब ग्राउंड, रावलपिंडी में खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों के लिए अब तक यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है। कराची किंग्स ने 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 में ही जीत हासिल हुई है, वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स 7 में से सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है।
कराची किंग्स ने खराब प्रदर्शन किया है, लेकिन उनके कप्तान इमाद वसीम ने बैट और बॉल दोनों से ही खूब जलवे बिखेरे हैं। इमाद के नाम अब तक इस टूर्नामेंट में 164.50 की औसत और 176.88 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 329 रन दर्ज हैं। इतना ही नहीं इमाद ने 7 विकेट भी निकाले हैं। उनके अलावा मैथ्यू वेड ने टीम के लिए 224 रन बनाए हैं। टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर हैं, जिन्होंने 6 मैचों में कुल 9 विकेट हासिल किये हैं।