आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच गुरुवार (16 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को बिल्कुल गलत साबित करते हुए सिर्फ 24 रन पर 4 आउट कर दिए।
अफ्रीकी टीम को पहला झटका टेम्बा बावुमा के रूप में लगा जो पहले ही ओवर में चलते बने। पहले ही ओवर से मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड ने गेंद को ऐसा लहराया कि अफ्रीकी खेमे में डर का माहौल छा गया। यहां तक कि उनके टॉप स्कोरर क्विंटन डी कॉक भी ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाजों के सामने कांपते हुए दिखे।
जब डी कॉक को विकेट पर टिककर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी तब उन्होंने एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। इस वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले डी कॉक इस मैच में संघर्ष करते दिखे और 14 गेंदों में सिर्फ 3 रन बना पाए। डी कॉक के विकेट का श्रेय जितना जोश हेजलवुड द्वारा बनाए गए दबाव और शानदार गेंदबाजी को जाता है उतना ही पैट कमिंस द्वारा पकड़े गए कैच को भी जाता है।