ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड के ओपनर्स ने जमकर गदर मचाया। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने 12 ओवर में 132 रनों की तूफानी साझेदारी करके ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी। पाकिस्तान दौरे पर चोट के कारण ना खेलने वाले बटलर ने इस मैच में धमाकेदार वापसी की और कंगारुओं के खिलाफ 32 गेंदों में 68 रन बना दिए।
इन दोनों ने इस साझेदारी के दौरान किसी भी कंगारू गेंदबाज़ को नहीं बख्शा। इन दोनों की इस आतिशी बैटिंग का मज़ा स्टेडियम में मौजूद फैंस ने तो लिया ही साथ ही भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने भी पर्थ स्टेडियम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और इन दोनों की बैटिंग का मज़ा लिया।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का ये मैच देख रहे हैं। बटलर ने आउट होने से पहले अपनी 68 रनों की पारी में 8 चौके और 4 छक्के और उनकी बैटिंग देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वो चोट के बाद वापसी कर रहे थे।
World Class Batting At Perth!#Cricket #AUSvENG #JosButtler #AlexHales #DineshKarthik #YuzvendraChahal #RavichandranAshwin #HarshalPatel pic.twitter.com/WF6NrCPbP0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 9, 2022