Advertisement

क्या वर्ल्ड कप के बाद रिटायर हो जाएंगे अश्विन? टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खुद दे दिया हिंट

रविचंद्रन अश्विन ने आगामी वर्ल्ड कप के बाद अपनी रिटायरमेंट का संकेत दे दिया है। अश्विन ने दिनेश कार्तिक के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपनी रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 30, 2023 • 17:00 PM
क्या वर्ल्ड कप के बाद रिटायर हो जाएंगे अश्विन? टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खुद दे दिया हिंट
क्या वर्ल्ड कप के बाद रिटायर हो जाएंगे अश्विन? टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खुद दे दिया हिंट (Image Source: Google)
Advertisement

ये शायद किसी भी क्रिकेट फैन और एक्सपर्ट् ने नहीं सोचा था कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन की अचानक से एंट्री हो जाएगी, यहां तक कि खुद अश्विन ने भी नहीं सोचा था कि वनडे टीम से बाहर होने के बाद अचानक से उन्हें वर्ल्ड कप टीम में एंट्री मिल जाएगी लेकिन अब ना सिर्फ वो 15 खिलाड़ियों में शामिल हैं बल्कि प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए भी दिख सकते हैं।

हालांकि, वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत से पहले ही अश्विन ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर एक बयान दे दिया है जो चारों ओर सुर्खियां बटोर रहा है। दिनेश कार्तिक के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अश्विन ने खुद स्वीकार किया है कि 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। उनका ये बयान गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले वर्ल्ड कप अभ्यास मैच से पहले आया है।

Trending


अश्विन ने कार्तिक के साथ बातचीत के दौरान कहा, "मैं ईमानदारी से यहां आने के बारे में नहीं सोच रहा था (वर्ल्ड कप के लिए उनके देर से चयन के बारे में)। खेल का आनंद लेना पिछले चार से पांच वर्षों से मेरा मुख्य उद्देश्य रहा है और मैं इस टूर्नामेंट में फिर से ऐसा करना चाहूंगा। मैंने मीडियाकर्मी से कहा कि उन्हें अब कुछ समय के लिए मुझे कैमरे के सामने नहीं लाना चाहिए, लेकिन ये शायद उन स्थितियों में से एक है जहां उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक आपका इंटरव्यू ले रहे हैं और मैंने इस अवसर को स्वीकार किया।''

अश्विन ने आगे बोलते हुए कहा, "इस टूर्नामेंट में दबाव एक बड़ी भूमिका निभाएगा। एक अच्छे स्पेस में रहकर ट्रेनिंग करना मेरे लिए अच्छा है। मैं इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठाना चाहता हूं। मुझे नहीं पता, पर मैं हमेशा कहता रहता हूं कि ये मेरा भारत के लिए आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। इसलिए मेरे लिए खेल का आनंद लेना जरूरी है।"

Also Read: Live Score

वहीं, अगर भारत और इंग्लैंड के बीच वार्मअप मैच की बात करें तो ये वार्म अप मैच बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया है। इस मैच का टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता था और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन टॉस के तुरंत बाद काफी तेज बारिश शुरू हो गई और उसके बाद बारिश रूकी ही नहीं जिसके चलते अंपायर्स ने इस मैच को रद्द करने का फैसला किया।


Cricket Scorecard

Advertisement