Advertisement

कौन खेलता है बेस्ट कवर ड्राइव और पुल शॉट? आर अश्विन का जवाब सुनकर इंडियन फैंस हुए खफा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से हाल ही में ये पूछा गया कि उनके हिसाब से कौन सा खिलाड़ी सबसे अच्छा कवर ड्राइव और पुल शॉट खेलता है।

Advertisement
कौन खेलता है बेस्ट कवर ड्राइव और पुल शॉट? आर अश्विन का जवाब सुनकर इंडियन फैंस हुए खफा
कौन खेलता है बेस्ट कवर ड्राइव और पुल शॉट? आर अश्विन का जवाब सुनकर इंडियन फैंस हुए खफा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 17, 2024 • 12:10 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई मज़ेदार सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे जवाब भी दिए जिसे शायद इंडियन फैंस को सुनने की आदत नहीं है। जैसे कि जब भी क्रिकेट में कवर ड्राइव की बात होती है तो हम भारतीय फैंस को विराट कोहली बेस्ट लगते हैं और पुल शॉट का नाम जब भी आता है तो रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले आता है लेकिन अश्विन ने इन दोनों का ही नाम नहीं लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 17, 2024 • 12:10 PM

हाल ही में यूट्यूब पर विमल कुमार के साथ बातचीत के दौरान अश्विन से जब पूछा गया कि उनके मुताबिक, सबसे बढ़िया कवर ड्राइव कौन खेलता है तो अश्विन ने इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक का नाम ले लिया और बेस्ट पुल शॉट के लिए ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को चुना। अश्विन का जवाब सुनकर विमल कुमार भी थोड़ा चौंक गए क्योंकि हर कोई सिर्फ रोहित और विराट का नाम ही सुनना चाहता था। इस जवाब के चलते सोशल मीडिया पर अश्विन को ट्रोल भी किया जा रहा है।

Trending

अगर आज की जनरेशन मार्कस ट्रेस्कोथिक को नहीं जानती है तो बता दें कि वो एक पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर हैं जो अपनी आक्रामक बाएं हाथ की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। वो 2000 के दशक की शुरुआत में इंग्लैंड के सबसे लगातार और सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक थे और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के पुनरुत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जबकि रिकी पोंटिंग को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वो ऑस्ट्रेलिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं और खेल के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे। उन्हें अक्सर अपनी पीढ़ी के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उन्होंने टेस्ट और सीमित ओवरों के दोनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

Advertisement

Advertisement