ENG vs IND Test: टीम इंडिया इंग्लैंड के टूर पर है जहां वो 20 जून से लेकर 4 अगस्त तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उन खिलाड़ियों का चुनाव किया है जो कि उनके अनुसार इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज (ENG vs IND 5 Match Test Series) के सबसे कामियाब बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ होंगे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल Ash Ki Baat पर गुरुवार, 19 जून को एक नया वीडियो अपलोड किया जिसमें वो भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर खुलकर बात करते दिखे। इसी बीच उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर क्रिस वोक्स होंगे, वहीं भारत के लिए ये काम मोहम्मद सिराज करेंगे।
वो बोले, 'मैं कहूंगा कि अगर क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैच खेलते हैं तो वो इंग्लैंड के लिए सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाएंगे। शायद वो शोएब बशीर भी हो सकते हैं, लेकिन अगर एक का नाम लेना है तो वो मैं क्रिस वोक्स कहूंगा।' अश्विन ने आगे कहा, 'जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में सारे टेस्ट मैच नहीं खेलेगा इसलिए मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेंगे।'