जॉनी बेयरस्टो के विवादित आउट पर मचा बवाल, तो अश्विन ने भी तोड़ी चुप्पी
जॉनी बेयरस्टो के विवादित स्टंप आउट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच रहा है और अब इस विवाद पर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी राय रखी है।
ऑस्ट्रेलिया ने बेशक दूसरा एशेज टेस्ट जीत लिया हो लेकिन इस टेस्ट मैच के पांचवें दिन जिस तरह से जॉनी बेयरस्टो को आउट किया गया उसे लेकर विवाद काफी बढ़ रहा है। एलेक्स कैरी ने जिस तरह से जॉनी बेयरस्टो को स्टंप आउट किया उसे लेकर कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि पैट कमिंस को वो अपील वापस ले लेनी चाहिए थी। यहां तक कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी कहा है कि अगर वो होते तो वो जरूर अपील वापस ले लेते।
अब इस घटना पर वरिष्ठ भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का रिएक्शन भी सामने आया है। अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को रन आउट करने के एलेक्स कैरी के फैसले का समर्थन किया है। अश्विन ने जिस पॉइंट को बताया है वो शायद हर किसी को सुनना चाहिए। अश्विन ने कहा है कि बेयरस्टो के पैटर्न को ऑस्ट्रेलिया ने पहले समझा और फिर इस रनआउट को अंज़ाम दिया।
Trending
अश्विन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "हमें एक सच्चाई स्पष्ट रूप से समझनी चाहिए। टेस्ट मैच में कीपर कभी भी इतनी दूर से स्टंप्स पर बॉल थ्रो नहीं करता है जब तक कि उसने या उसकी टीम ने बेयरस्टो की तरह गेंद छोड़ने के बाद बल्लेबाज के क्रीज छोड़ने के पैटर्न पर ध्यान नहीं दिया हो। हमें खेल को अनुचित खेल या खेल की भावना की ओर मोड़ने के बजाय व्यक्ति की खेल प्रतिभा की सराहना करनी चाहिए।''
अश्विन के इस तर्क से ज्यादातर लोग इत्तेफाक रखते हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें समर्थन भी मिल रहा है। वहीं, बेयरस्टो के इस तरह से आउट किए जाने को इंग्लिश फैंस बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं और वो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मैदान पर तो छेड़ते दिखे ही लेकिन साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनका गुस्सा देखने को मिल रहा है। अगर इस सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया अब 2-0 से आगे हो गया है और अब इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे तीनों मैच जीतने जरूरी होंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक टेस्ट मैच जीतने की दरकार होगी।