रविचंद्रन अश्विन ने टॉस होने के साथ बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, जो दुनिया का कोई गेंदबाज नहीं कर सका
26 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टॉस होने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन श्रीलंका के खिलाफ
26 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टॉस होने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अश्विन श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इसके साथ ही वह भारत के लिए 50 टेस्ट मैच खेलने वाले 30वें खिलाड़ी बन गए हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
Trending
6 साल पहले टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ फिरोजशाहर कोटला में डेब्यू करने वाले रविचंद्रन अश्विन 50 टेस्ट मैच तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम था, जिन्होंने 50 टेस्ट मैचों में 262 विकेट हासिल किए थे। जबकि अश्विन आज के मुकाबले से पहले खेले गए 49 टेस्ट मैचों में 275 विकेट हासिल कर चुके हैं।
30 वर्षीय अश्विन सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अगले टेस्ट मैचों में 25 विकेट हासिल करने होंगे। इस समय ये रिकॉर्ड डेनिस लिली के नाम हैं, जिन्होंने 56 टेस्ट मैचों में 300 विकेट हासिल किए थे। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
Test match No.50 for @ashwinravi99. Good luck champ! #TeamIndia pic.twitter.com/NOiNVs3Mrj
— BCCI (@BCCI) July 26, 2017