'करुण नायर होंगे अंबाती रायडू की रिप्लेसमेंट' ऑक्शन से पहले अश्विन ने की भविष्यवाणी
अंबाती रायडू के आईपीएल से रिटायरमेंट लेने के बाद अब सीएसके की टीम उनकी रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है और इसी बीच रविचंद्रन अश्विन ने एक खिलाड़ी का नाम लेकर भविष्यवाणी की है।
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के बाद अंबाती रायडू ने रिटायरमेंट ले ली थी जिसके बाद अब सीएसके की मैनेजमेंट आगामी आईपीएल सीजन से पहले उनकी रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है ऐसे में कई नाम सामने आ रहे हैं जिनके पीछे चेन्नई की टीम मिनी ऑक्शन में जा सकती है। इस लिस्ट में मनीष पांडे का नाम भी शामिल है लेकिन अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक ऐसा नाम बताया है जिसे आईपीएल में कोई भी टीम पूछ तक नहीं रही है।
अश्विन का मानना है कि एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके अपने मध्य क्रम को मजबूत करने के लिए अंबाती रायडू की जगह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चुके करुण नायर को शामिल कर सकती है। आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम, चेन्नई सुपर किंग्स शाहरुख खान को लाने के लिए भी बड़ी बोली लगा सकती है लेकिन अश्विन को लगता है कि शाहरुख रायडू की रिप्लेसमेंट नहीं हो सकते, इसलिए चेन्नई करुण नायर को खरीद सकती है।
Trending