MS DHONI: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने COOL मिजाज के लिए जाने जाते हैं। कम ही ऐसे मौके देखे गए जब माही ने अपना आपा खोया। हालांकि अब भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने अपनी किताब 'कोचिंग बियॉन्ड' (Coaching Beyond) में धोनी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिसमें माही ने मैच जीतने के बावजूद अपना आपा खो दिया था और यहां उन्होंने अपने सभी खिलाड़ियों को वॉर्निंग देते हुए यह तक कहा था कि अगर उनका प्रदर्शन नहीं सुधरा तो वह वर्ल्ड कप में नहीं खेल सकेंगे।
मैच जीतकर भी भड़क गए थे धोनी: आर श्रीधर ने अपनी किताब कोचिंग बियॉन्ड में माही से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए लिखा, 'हम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे थे। साल 2014 अक्टूबर में हमने दिल्ली के मैदान 'फिरोज शाह कोटला' में वेस्टइंडीज को हराया था, लेकिन यहां टीम की फील्डिंग काफी खराब रही थी। भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी इससे काफी नाराज थे।'
