विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने कोहली के विकेट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि कोहली का विकेट न्यूज़ीलैंड के लिए काफी मायने रखता है।
रचिन ने कहा कि, "यह बहुत बड़ा था और विराट एक महान खिलाड़ी हैं और हमारे पास अभी भी बोर्ड पर रन हैं। हम जानते हैं कि दुनिया के इस हिस्से में चीजें होती रहती हैं।"
दूसरी पारी में तीसरे दिन का आखिरी ओवर (49वां) करने न्यूज़ीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स आये। फिलिप्स ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद फ्लैटर और ऑफ स्टंप के बाहर की ओर डाली। कोहली ने इसे डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का हल्का सा किनारा ले लिया। वहीं विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने शानदार कैच लपक लिया। कोहली विश्वास नहीं कर पा रहे थे और उन्होंने नॉनस्ट्राइक पर खड़े सरफराज से बातचीत की और DRS ले लिया। DRS में साफ़ हो गया कि गेंद उनके बल्ले से लगी है।