Afghanistan vs Scotland: अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान अफगानी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज स्कॉटलैंड के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 37 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली।
रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपनी इस पारी के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज एम एस धोनी की याद दिला दी। रहमानुल्लाह गुरबाज ने जोश डेवी द्वारा फेंके जा रहे 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट खेला। इस शॉट में गौर करने वाली बात यह थी कि रहमानुल्लाह गुरबाज ने हेलीकॉप्टर शॉट का एडवांस वर्जन खेला था।
रहमानुल्लाह गुरबाज का यह छक्का धोनी द्वारा लगाए जाने वाले हेलीकॉप्टर शॉट की यादें जहन में ताजा कर देता है। वहीं अगर मैच की बात करें शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को करारी शिकस्त दी है। अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हरा दिया है।
Advanced version of helicopter shot pic.twitter.com/DwaqZzNsCX
— Sunaina Gosh (@Sunainagosh7) October 25, 2021