Ind vs Pak: प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ SEXY शब्द से बचने की पूरी कोशिश करते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बॉलिंग लाइन अप के बारे में बोलते हुए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि भारत के गेंदबाज भी पाकिस्तान की तरह प्रभावी हैं।
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे पास भी एक अच्छा बॉलिंग अटैक है जो हमें रिजल्ट देता है। शायद ऐसा..नहीं जैसा..।' यहां राहुल द्रविड़ कहना चाह रहे थे कि ऐसा SEXY नहीं जैसा उनके पास है लेकिन, सेक्सी शब्द से बचने के लिए द्रविड़ अपनी बातों को रोक देते हैं।
राहुल द्रविड़ ने कहा कि वो उस शब्द को नहीं बोल सकते हैं जिसपर एक रिपोर्टर द्वारा कहा गया कि क्या वह शब्द उत्साही है, जिसपर राहुल द्रविड़ ने हंसते हुए अपना सिर हिलाया और कहा, 'उत्साही नहीं... यह थोड़ा सा..चार अक्षरों वाला शब्द S से शुरू होता है।
Jammy Sir trying to avoid using ‘Sexy’ for pak bowlers #indvPakpic.twitter.com/lT2AAmnNuv
— Mon (@4sacinom) September 3, 2022